
सासाराम (रोहतास) मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे। इस लाइन को सच साबित कर दिखाया है महावीर क्विज एन्ड टेस्ट सेंटर के छात्रों ने। जिले का एकमात्र नि:शुल्क शिक्षण संस्थान महावीर क्विज एन्ड टेस्ट सेंटर से पढ़कर इस बार 19 छात्र दारोगा बने हैं। रविवार को सफल दारोगा अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोहतास जिले के एडीएम चंद्रशेखर सिंह, इंफोर्समेंट ऑफिसर पटना सिटी सरोज कुमार, सेक्शन ऑफिसर रक्षा मंत्रालय बीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।मुख्य अतिथियों के साथ-साथ संस्था के वरीय अधिकारियों के हाथों सफल दारोगा अभ्यर्थियों को संस्था के प्रतीक चिन्ह, डायरी, पेन और घड़ी के साथ सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मौके पर उपस्थित पदाधिकारी द्वारा सफल दारोगा अभ्यर्थियों को अपने कर्तव्य निर्वहन का मूल मंत्र दिया गया तथा संस्था के अध्यनरत छात्रों का मार्गदर्शन भी किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए एडीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि मुझे जान कर काफी खुशी हुई कि हमारे जिले में इस प्रकार का नि:शुल्क संस्था चलता है। जहां से अब तक हजारों लोग अपनी जिंदगी सवार चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान में अध्यनरत छात्रों के हर प्रकार मदद का भी आश्वासन दिया।इंफोर्समेंट ऑफिसर पटना सिटी सरोज कुमार ने भी जिले में इस तरीके के प्रयास के लिए संस्था के पदाधिकारी की सराहना की। इसके साथ उन्होंने ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया और मदद का आश्वासन दिया।
आपको मालूम है कि महावीर क्विज एन्ड टेस्ट सेंटर पूर्णतः नि:शुल्क शिक्षण संस्थान है। यहां जमीन पर बैठकर बच्चे सेल्फ स्टडी करते हैं। संस्था के संस्थापक छोटेलाल सिंह बताते हैं कि बच्चों के पढ़ाई से संबंधित तमाम चीजे संस्था के पदाधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जो पैसों की कमी की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। अपने सपनों को खो देते हैं वैसे छात्रों के लिए महावीर क्विज एन्ड टेस्ट सेंटर एक उम्मीद की किरण है।