
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। नौहट्टा थाना क्षेत्र के खैरवा खुर्द गांव में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस मे पदस्थापित रश्मि किरण के घर शनिवार की देर रात चोरी हो गयी। स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी सुबह में हुई। जब खेत पटवन करने के लिए मोटर चालू करने एक व्यक्ति गेट का ताला खोला। इस अंदर के सभी ताले तोडे दिखे। बताया जा रहा है कि दस दिनों से घर मे कोई नहीं था । घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। ग्रामीणों का कहना है कि रश्मि किरण का पूरा परिवार दिल्ली मे रहता है और चाचा अपने परिवार के साथ बोकारो मे रहते हैं। रश्मि के पिता नही हैं। मां है तो आते-जाते रहती है। दस दिन पहले दिल्ली गयी है। घर के सुरक्षा के लिए एक गार्ड रखा गया था। गार्ड को पैर मे चोट लग गया था जिसके कारण वह बेटी के घर गया हुआ है। थानाध्यक्ष कलामुद्दीन ने बताया कि फोन पर जानकारी मिली है तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस मामले में संबंधित थाने में किसी भी तरह का एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है।