
डिजिटल टीम, तिलौथू (रोहतास)। तिलौथू थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चोरों ने घर के बक्से से 5000 रुपए नगद, 25000 रुपए के गहने और एक एटीएम कार्ड चुरा लिया। इसके अलावा, दरवाजे पर खड़ी पल्सर मोटरसाइकिल को भी आराम से लेकर फरार हो गए। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता फूलमातो देवी, पति राम लखन सिंह, अपने पड़ोसी के यहां मोबाइल चोरी की वारदात सुनकर घर वापस आईं। उन्होंने देखा कि उनके घर के दूसरे कमरे का ताला टूटा हुआ था और बक्से से नकदी, गहने और एटीएम कार्ड गायब थे। दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल भी चोरों ने उड़ा ली थी। चोरी के बाद चोरों ने पीड़िता के एटीएम से 35000 रुपए भी निकाल लिए। पीड़िता ने तुरंत तिलौथू थाने में शिकायत दर्ज कराई और चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।