डिजिटल टीम, नई दिल्ली। दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाक़े में एक यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों छात्रों की पहचान सार्वजनिक कर दी है. सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी एम हर्षवर्द्धन के अनुसार मृतक एक छात्रा यूपी के अंबेडकरनगर, दू सरी छात्रा तेलंगाना की रहने वाली थी। जबकि एक छात्र केरल के एर्नाकुलम का रहने वाला था. उन्होंने बताया कि श्रेया यादव यूपी के अंबेडकरनगर की रहने वाली थीं. जबकि तान्या सोनी का स्थाई पता तेलंगाना का था. वहीं नेविन डेल्विन केरल के एर्नाकुलम के रहने वाला थे. इन सभी यूपीएसपी अभ्यर्थियों के के परिवार के लोगों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में कोचिंग इंस्टीट्यूट के संचालक और बिल्डिंग के मालिक प्रबंधन के खिलाफ प्रार्थिमिकी दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है और किसी भी हालत में दोषी नहीं बख्शे जाएंगे।