डिजिटल टीम, नई दिल्ली। वुमेन एशिया कप का फ़ाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच हो रहा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सधी हुई शुरुआत की है। इस मैच के फ़ाइनल में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। एशिया कप का यह फ़ाइनल मैच श्रीलंका के रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को 10 विकेट से हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई है। वहीं श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को हराकर फ़ाइनल तक पहुंची है। इस बार के टीम इंडिया प्लेइंग स्कॉडल में स्मृति मंधाना, शेफ़ाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह शामिल हैं। वहीं, श्रीलंका प्लेइंग स्कॉड में विष्मी गुणारत्ने , चमरी अतापत्तू (c), हर्षिता समाराविक्रमा, नीलाक्षी डिसिल्वा, हसिनी परेरा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शिनी, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसांसला का नाम है।