
डेहरी आन सोन (रोहतास)। शहर के व्यवसाई सुरक्षा व्यवस्था को ले प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे लगाए और पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था देने में सहयोग करें । डेहरी नगर थाना परिसर में सोमवार शाम एएसपी शुभांक मिश्रा ने शहर के व्यवसाययों खास कर स्वर्ण व्यवसाईयों के साथ बैठक में उक्त बातें कहीं ।उन्होंने कहा कि डीजीपी के निर्देशानुसार व्यवसाईयों खासकर स्वर्ण व्यवसाईयों की बैठक की आयोजित कर सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की गई । उन्होंने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने सिक्योरिटी गार्ड्स रखना और अलार्म सिस्टम विकसित करने को कहा उन्होंने व्यवसाईयों संघ बैठक में उनके विचार जाने और उन्हें सुरक्षा देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा केवल व्यावसायिक केंद्र के गेट पर ही न लगाए जाए बल्कि खरीद बिक्री के काउंटर पर भी लगे ताकि अपराधियों को चिन्हित कर पकड़ने में सहयोग मिल सके।
मौके पर अंचल इंस्पेक्टर रविभूषण कुमार, अपर थानाध्यक्ष उदय चंचल, व्यवसायी अशोक सोनी, सुनिता कुमारी, शाहनवाज खान, कुंवर सिंह, कवलजीत सरदार, रवि सोनी, विजय प्रताप सिंह, अख्तर अंसारी, संजय गुप्ता, अरूण गुप्ता, अंबुज साहु आदि थे।