
डेहरी आन सोन। डेहरी शहर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र मिश्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए।रविवार रात पत्रकार जगनरायण पांडेय की अध्यक्षता में राजपूतान मुहल्ला में बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से श्री मिश्र को अध्यक्ष चुना गया । चुनाव के दौरान पत्रकार चंद्रगुप्त मेहरा, मुकेश पांडेय, मदन कुमार, रामावतार चौधरी, वारिश अली, ओम प्रकाश सिंह जयप्रकाश मौर्य, निशांत, रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे। अध्यक्ष चुने जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, सत्यनारायण सिंह, लोजपा नेता सोनू सिंह सहित अन्य ने बधाई दी है। बता दें कि श्री मिश्र करीब 44 वर्षों में पत्रकारिता में सक्रिय है। फिलहाल दैनिक जागरण के अनुमंडल प्रभारी हैं। पूर्व में इन्होंने संवाद एजेंसी यूएनआई, हिन्दूस्थान समाचार, टाइम्स ऑफ इंडिया, आर्यावर्त और राष्ट्रीय नवीन मेल में काम किया है। डेहरी शहर के विकास के लिए सदैव जागरूक रहने वाले मिश्र का समाज के हर वर्ग में काफी अच्छी पकड़ है।