
अभिषेक कुमार संवाददाता। आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम तहत सम्पूर्णता अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीता कुमारी और अंकिता जैन की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नीति आयोग के कार्यक्रम लीडर अरविंद कुमार भी उपस्थित रहे। बैठक में नीति आयोग के दिशा-निर्देशों और सुधार के लिए कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। पंचायती स्तर पर चल रही गतिविधियों और पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से विभिन्न विभागों के इंडिकेटर की समीक्षा की गई। अरविंद कुमार ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को नीति आयोग के चिन्हित रूपरेखा के अनुसार कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।
सम्पूर्णता अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने और 7 चिन्हित संकेतकों को बेहतर करने की रणनीति बनाई गई। विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने पंचायतों में गहनता से काम करने और सहयोग बढ़ाने की बात कही गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीता कुमारी, अंकिता जैन, अंचलाधिकारी हर्ष हरि, स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेंद्र कुमार और अन्य अधिकारियों ने सकारात्मक सहमति दिखाते हुए सम्पूर्णता अभियान को सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई। बैठक में सभी अधिकारियों को चिन्हित संकेतकों को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वहीं, स्थानीय प्रखंड कृषि भवन में सोमवार को कृषि विभाग द्वारा उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कामता सिंह ने किया । बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी उर्वरक विक्रेता उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित वीडियो अंकिता जैन ने कहा कि उर्वरक विक्रेताओं को हर हाल में सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा। जीरोटेलरेंस पर खाद बचना होगा। वीडियो ने कहा कि प्रत्येक उर्वरक दुकान पर खाद का लाइसेंस रखना जरूरी है । बिना लाइसेंस के खाद बेचने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उप प्रमुख नागेंद्र पासवान, आत्मा अध्यक्ष किसान प्रेम, विधायक प्रतिनिधि प्रभु यादव सहित अन्य उपस्थित थे ।