
सासाराम (रोहतास) दलित एवं महादलित टोलों में सामुदायिक भवन सह संसाधन केंद्रों की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला अधिकारी नवीन कुमार ने अपर समाहर्ता एवं जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि 477 दलित एवं महादलित टोले ऐसे हैं, जहां 100 से अधिक परिवार रहते हैं तथा जहां की जनसंख्या 500 से अधिक है। इसमें से 184 टोलों में सामुदायिक भवन सह संसाधन केंद्रों का निर्माण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि बाकी बचे दलित एवं महादलित टोलों में सामुदायिक भवन सह संसाधन केंद्रों का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए तथा वहां लाइब्रेरी, बिजली एवं बैठने की उत्तम व्यवस्था आदि वहां के लोगों के लिए की जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य अपर समाहर्ता एवं जिला कल्याण पदाधिकारी के संयुक्त निर्देशन में किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी टोलों का सर्वे कर वहां के युवक-युवतियों की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार सृजन के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला उद्योग संघ आदि को प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया है।