
सासाराम (रोहतास) पंचायतों में शौचालयों के निर्माण एवं उसके भुगतान तथा साफ-सफाई एवं स्वच्छता की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक एवं जिला समन्वयक के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने पंचायतों में स्वच्छता अभियान को बेहतर करने तथा जिन पंचायत की स्थिति बदतर है, उसे जल्द से जल्द सुधारने का निर्देश दिया है। समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि करहगर और शिवसागर ब्लॉक में शौचालय निर्माण का कार्य व लाभुकों को भुगतान तथा वहां स्वच्छता की स्थिति सबसे खराब है। जिलाधिकारी ने डीआरडीए निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि इन दोनों ब्लॉक की जांच कर रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि इन ब्लॉकों का दौरा कर ऐसे लाभुकों को चिन्हित करना सुनिश्चित करें, जिनको भुगतान किया गया है लेकिन अभी तक शौचालय नहीं बना है। साथ ही, ऐसे लाभुकों का भी नाम चिन्हित कर रिपोर्ट जमा करें, जिन्हें शौचालय निर्माण के लिए दो बार भुगतान किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता एवं आवास संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए डीआरडीए निदेशक हर माह तीन दिन अपने क्षेत्र का दौरा करेंगे।