
प्रीतम कुमार, सासाराम। सिक्ख धर्म के आठवें नानक श्री गुरु हरिकिशन पातिशाही जी का 368 वां पावन प्रकाश उत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ ऐतिहासिक गुरुद्वारा चाचा फगुमल साहिब जी में मनाया गया। सुबह श्री अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति के उपरांत भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें भाई विकास सिंह, भाई पंकज सिंह, बहन मंदिप कौर, हरमीत कौर, खुशबू कौर के शब्द कीर्तन का संगत भरपूर आनंद लिया। प्रकाश उत्सव के महत्व पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जत्थेदार सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि इस पर्व को हम सब सासाराम वासी तकरीबन 25 वर्षों से सेवा दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। अपने जिले में स्थित रुद्रपुर कुष्ट निवारण अस्पताल में हर साल दवा एवं फल लगंर इत्यादि वस्तुओं का वितरण किया जाता है। वहीं सासाराम सदर अस्पताल में भी आज के दिन सभी मरीजों को फल एवं लंगर प्रसाद की सेवा की जाती है।