डिजिटल टीम, नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर तीन छात्रों की मौत के बाद विवाद कम होता नहीं दिख रहा है। सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले छात्रों ने सोमवार को यूपीएससी के हब मुखर्जी नगर में विरोध प्रदर्शन किया। देर रात तक ये छात्र यहां की सड़कों पर जमे रहे. इस दौरान इन्होंने मुखर्जी नगर की मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया. छात्रों ने प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान दृष्टि के मालिक विकास दिव्यकीर्ति के घर के बाहर भी प्रदर्शन किया। यह मामला सामंने आने के बाद दिल्ली नगर निगम ने कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की है। ओल्ड राजेंद्र नगर के छह अन्य कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट को सील कर दिया गया हैं। इनमें दृष्टि के सहयोगी कोचिंग संस्थान ‘विजन’ का भी नाम शामिल है. आपको बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार को राऊज आईएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी घुसने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी. जिसके बाद कोचिंग संस्थान और बिल्डिंग मालिक और एमसीडी पर सवाल खड़े हो रहे थे।