
प्रीतम कुमार, सासाराम (रोहतास)। डीएम नवीन कुमार ने मंगलवार को सासाराम शहर में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मारक की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दोनों ही स्थल परिसरों के जल्द से जल्द सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने गांधी जयंती से पहले महात्मा गांधी स्मारक परिसर का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा करने को कहा। साथ ही नगर आयुक्त एवं डीटीओ को इन जगहों को अतिक्रमण मुक्त करने का भी निर्देश दिया। मौके पर नगर आयुक्त एवं ज़िला परिवहन पदाधिकारी भी मौजूद थे।
