
डिजिटल टीम, सासाराम (रोहतास)। सात कि.मी लंबी अमरा – बभनपुरवा सड़क के जीर्णोद्धार के लिए ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से निविदा की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। विगत महीनो पहले विधान पार्षद निवेदिता सिंह ने विधान परिषद में प्रश्न की थी। तथा विगत 11 जुलाई को सासाराम के डीआरडीए सभागार में जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में निवेदिता सिंह ने जिला के प्रभारी मंत्री जयंत राज व जिलाधिकारी के समक्ष बैठक में सड़क बनाने की प्रस्ताव रखी थी। निवेदिता सिंह के अथक प्रयास से विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता मे गठित विभागीय निविदा समिति ने कार्य के लिऐ डाले गए टेंडर को स्वीकृति करते हुए एकरारनाम करने के लिए कार्यपालक अभियंता को अधिकृत कर दिया है। जारी अधिसूचना के आधार सड़क निर्माण के लिए 872.52 लाख खर्च होंगे। इसके लिए कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल सासाराम — 1 को कार्यान्वयन एजेंसी बनाया गया है। ग्रामीण प्रभाकर तिवारी ने विधान पार्षद निवेदिता सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैंने ज्ञापन सौंप विधान पार्षद का ध्यान आकृष्ट कराया था। ये सड़क पचास वर्षों से खराब है। सड़क की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल हैं। ग्रामीणों ने निवेदिता सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर शंकर राम, सुरेंद्र पासवान, संजय तिवारी, मिंकु सिंह, दिव्य प्रकाश तिवारी सहित कई अन्य लोगो ने निवेदिता सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।