
अभिषेक कुमार, संवाददाता, तिलौथू। तिलौथू प्रखंड क्षेत्र एवं कैमूर पहाड़ी के तलहटी में स्थित मां तुतला भवानी धाम पर बुधवार की शाम जिलाधिकारी नवीन कुमार ने औचक निरीक्षण किया। वहां मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि सैलानियों और श्रद्धालुओं के लिए पानी और उनके अन्य सुविधाओं का ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि धाम पर किसी भी असामाजिक काम में लिप्त जैसे रील बनाने वालों या स्टंट करने वालों पर कड़ी निगाह रखी जाए। उन पर कार्रवाई को सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने धाम पर आने वाले सैलानियों के लिए पानी और अन्य सुविधाओं को मुहैया करने का निर्देश दिया। मौके पर जिला वन पदाधिकारी, एसडीएम डेहरी सूर्य प्रताप सिंह, बीडीओ अंकित जैन अंचलाधिकारी समेत वन विभाग के भी अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
