डिजिटल टीम, डेहरीृऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिला धार्मिक रूप से बेहद ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण है। यहां स्थित गुप्ताधाम, ताराचंडी और तुतला भवानी जैसे धार्मिक स्थलों का जल्द ही संपूर्ण विकास तमाम नागरिक सुविधाओं के साथ किया जाएगा। इसके लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है। उक्त बातें चेनारी प्रखंड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कही। श्री कुमार ने कहा कि गुप्ता धाम जाने वाली सड़क पर गायघाट के पास 400 मी चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। वहां पर सड़क के स्लोपिंग को कम करने तथा सड़क को बैरेकेटिंग से सुरक्षित करने की भी अनुमति मिल गई है। यह जगह दुर्घटना संभावित क्षेत्र है और यहां कई दुर्घटनाएं पूर्व में हो चुकी हैं।
श्री कुमार ने कहा कि गुप्ता धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए लगभग 22 एकड़ या इससे अधिक की जमीन चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने स्वयं करमचट डैम के पास चिन्हित जगहों तथा पनारी घाट एवं उगहनी घाट के पास जगह चिन्हित करने के लिए दौरे पर गए। इस दौरान उनके साथ अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, ओएसडी, डीपीआरओ, चेनारी के बीडीओ, सीओ, शिवसागर के सीओ, वन, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी सहित अमीन दौरे में उपस्थित थें। श्री कुमार ने कहा कि जगह चिन्हित किए जाने के बाद जल्द उसकी बाउंड्री कराकर जन सुविधाओं से जुड़ी तमाम व्यवस्थाएं की जाएंगी।
जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने कहा कि गुप्ता धाम जाने वाले सभी तीनों रास्तों पर बिजली की पूरी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही वैष्णो देवी के तर्ज पर सीढ़ीनुमा या स्लोप बनाकर रास्ते का निर्माण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में सुविधा हो सके। इस बाबत प्रस्ताव दिया गया है। आने वाले समय में गुप्ता धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रास्ता बेहद सुगम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि करमचट डैम से गुप्ता धाम जाने वाली सड़क यहां से समतल हो जाती है, वहां पर अस्थाई टेंट या कॉटेज बनाया जाएगा, जहां श्रद्धालुओं के लिए उचित सुविधाएं होंगी।
श्री कुमार ने कहा कि गुप्ता धाम गुफा में ऑक्सीजन की परमानेंट व्यवस्था की जाएगी। माता वैष्णो देवी के तर्ज पर गुप्ता धाम को विकसित किया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि गुप्ता धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा दिए जाने वाला दान जल्द ही रसीद या पर्ची के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। वह पैसा सीधे बैंक खाते में जमा होगा। उन्होंने ने कहा कि अगले साल से गुप्ता धाम के श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी भी बनाया जाएगा।
श्री कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन के अथक प्रयास से पहाड़ी इलाकों के लगभग 10 पंचायतों में विकास का काम तेजी से किया गया है। आम जनता के लिए हाल ही में वहां हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर शुरू किया गया है। साथ ही सभी विद्यालयों को बहाल किया गया है। अब जल्द ही वहां बिजली, पानी की भी अच्छी व्यवस्था हो जाएगी। कहा कि रोहतास में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इस पर पूरा प्रशासन बेहतरीन कार्य करने के लिए अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पर्यटन, वन, ऊर्जा एवं ग्रामीण विभाग के मंत्री एवं उच्च पदाधिकारियों के साथ वार्ताएं हो रही हैं।