डिजिटल टीम, नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने भाजपा के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रस्ताव पर की गई। स्पीकर ने नियमावली 299 और 310 का हवाला देते हुए कहा कि वे इस निर्णय को लेने के लिए स्वतंत्र हैं और यह उनका विशेषाधिकार है। इसके बाद, उन्होंने विपक्ष के 18 विधायकों को निलंबित करने का फैसला सुनाया। स्पीकर के इस कदम के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर बाउरी ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय विपक्ष की आवाज को दबाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने स्पीकर के इस निर्णय की कड़ी आलोचना की और इसे असंवैधानिक बताया।
इस निलंबन के बाद विधानसभा में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। भाजपा ने इस कदम को लेकर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है और कहा है कि वे इसे न्यायालय में चुनौती देंगे। वहीं, सत्ताधारी पार्टी ने इस निर्णय का समर्थन करते हुए इसे अनुशासनहीनता के खिलाफ कड़ा कदम बताया।