डिजिटल टीम, नई दिल्ली। लेबनान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें उनसे सावधानी बरतने की सलाह दी गई। यह एडवाइजरी बुधवार को इसराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज़्बुल्लाह के कमांडर फौद शुक्र को मारने के दावे के बाद सामने आई है। इससे पहले तेहरान में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की हत्या की खबरें सामने आई थीं। माना जा रहा है कि इस तरह के मामले सामने आने के बाद मध्य पूर्व में संघर्ष बढ़ेगा। दूतावास ने भारतीयों से अपील कि है कि बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए भारत के लोगों को अगर जरूरी ना हो तो लेबनान की यात्रा करने से बचना चाहिए। इसके अलावा लेबनान में रह रहे भारतीयों को सावधानी बरतने के साथ साथ अनावश्यक घूमने फिरने से बचने और दूतावास से संपर्क में रहने को कहा गया है। इसके अलावा दूतावास ने आपातकालीन नंबर भी जारी किया है।