
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। नगर थाना के गांधी नगर में सब्जी खरीद लौट रहे बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियो ने गुरुवार शाम को सब्जी खरीद ईदगाह मुहल्ले ससुराल लौट रहे दूधेश्वर प्रसाद की सोने की दो अंगूठी लूट लिया । पुलिस के अनुसार भोजपुर जिले के तरारी थाना की जेठवार निवासी65 वर्षीय श्री प्रसाद अपनी स्कूटी से जब गांधी नगर गली नंबर छह के पास पहुंचे तो उनकी स्कूटी को बाइक सवार दो अपराधियो अपने को पुलिस बता भय दिखाकर ओवर टेक कर रोक लिया ।उनके दो सोने की अंगूठी,सोने का चेन ले लिया । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है । स्थानीय लोग बढ़ते आपराधिक घटनाओं से परेशान है। इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं।