
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की रूपरेखा तैयार करने को लेकर आज जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में सासाराम में बैठक बुलाई गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दलित एवं महादलित टोलों में झंडातोलन किया जाएगा। उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वहां पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बच्चों को प्रॉपर ड्रेस कोड, बाल व नाखून आदि कटे हुए तथा उन्हें स्वतंत्रता आंदोलन के महानायकों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी दी जाए। साथ ही उन्होंने इस दिन साफ सफाई की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने टोलों में रहने वाले बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का भी सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि झंडातोलन से एक दिन पूर्व संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुश्रवण में विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा एक कैंप का आयोजन किया जाएगा, जहां विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को चिन्हित करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को न केवल मंच पर सम्मानित किया जाएगा बल्कि वैसे स्वतंत्रता सेनानी जो किन्हीं कारणों से कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सकेंगे, संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उनके घर पर जाकर सम्मानित करेंगे।
– प्रभात फेरी में इस बार 14 वर्ष के ऊपर के बच्चे शामिल होंगे। इसमें 100 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। प्रभात फेरी प्रातः 7 बजे रेलवे स्टेशन सासाराम से निकलकर फजलगंज स्टेडियम पहुंचेगी। इसका आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला समन्वय, नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया जाएगा।
– कुल दस दल परेड में शामिल होंगे। इनमें छः दल पुलिस, दो एनसीसी, दो स्काउट एंड गाइड एवं दो विद्यालयों के शामिल होंगे।
– 13 अगस्त को रियल टाइम पर फूल रिहर्सल किया जाएगा।
– झंडोत्तोलन का समय पूर्वाहन 9:00 बजे होगा।