
डेहरी आन सोन (रोहतास)। डेहरी स्थित शाहबाद पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में नवनियुक्त 192 पुलिस अवर निरीक्षकों (एस आई)का योगदान शनिवार से प्रारंभ होगा। डीआईजी कार्यालय में योगदान को लेकर पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर दी गई है। जो उनके मूल प्रमाण पत्रो समेत अन्य कागजातो को जांच करेंगे। राज्य में नवनियुक्त 1275 एस आई में शामिल शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के रोहतास कैमूर बक्सर और भोजपुर जिलों के 192 अभ्यर्थियों के योगदान को ले डीआईजी कार्यालय में करेंगे।