
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सर्वोच्य न्यायालय, नई दिल्ली में आयोजित विशेष लोक अदालत जो 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित की गई है। आज सर्वोच्य न्यायालय में सासाराम के दो मामले आइटम नं0 204 एवं 205 नेहा गुप्ता बनाम लाल बाबू गुप्ता लगा हुआ था। दोनों हीं पक्षों के बीच प्री लोक अदालत सिटींग जिला विधिक सेवा प्राधिकार- सह- जिला एवं सत्र न्यायाधीश रोहतास की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों की एक कमेटी द्वारा की गई। कमेटी में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दशरथ मिश्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्र, ए०सी० जे०एम० शक्तिधर भारती एवं राकेश कुमार उपस्थित थे। जिला जज की अध्यक्षता में कमेटी द्वारा पक्षकारों के बीच सुलह का प्रयास किया गया एवं पक्षकार आपसी सहमति से अपने मामलें के समाधान हेतु तैयार हुए। आज उच्चतम न्यायालय के कोर्ट नंबर 4 पीठासीन माननीय न्यायाधीश सूर्यकान्त एवं आर० महोदवन की पीठ में मामलें का निस्तारण हो गया।