
काराकाट (रोहतास) नगर के गोडारी में भव्य मेला लगने वाला है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष नागपंचमी का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दौरान गोडारी स्थित बक्स बाबा धाम लाखों श्रद्धालुओं द्वारा दूधलावा नागदेव बक्स बाबा को चढ़ाने की भीड़ जुटती है साथ नगर पंचायत क्षेत्र सहित अन्य आसपास के कई पंचायत के बूढ़े, बच्चे, जवान व औरतें श्रद्धालु नागपंचमी मेला देखने की भी होड़ रहती है। इस वर्ष नाग पंचमी पर दुर्लभ शिववास योग का निर्माण हो रहा है। इस दिन भगवान शिव कैलाश पर जगत जननी मां पार्वती के साथ रहेंगे। इस समय में शिव परिवार संग नाग देवता की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी। साथ ही नाग देवता का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। इसके साथ ही नाग पंचमी पर सिद्ध योग का संयोग बन रहा है। सिद्ध योग दोपहर 01 बजकर 46 मिनट तक है ।इसके बाद साध्य योग का निर्माण हो रहा है। इन योगों के साथ ही इस नागपंचमी पर बव और बालव करण का योग बन रहा है। इस दिन सर्वप्रथम बव करण का संयोग बन रहा है। इसके बाद बालव करण का निर्माण हो रहा है। वहीं सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर हस्त नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है। जो ये सभी शुभ योग हैं। इन शुभ योग में भगवान शिव और नाग देवता की पूजा करने से जातक को उत्तम फल की प्राप्ति होगी। इस वर्ष पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 09 अगस्त (8 अगस्त की रात) को देर रात 12 बजकर 36 मिनट पर शुरू हो रही है और 10 अगस्त को देर रात 03 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी। अतः उदयातिथि के अनुसार इस वर्ष 09 अगस्त को नाग पंचमी मनाई जाएगी। इस दिन पूजा हेतु शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 01 मिनट से लेकर 08 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगी। इस दौरान साधक स्नान-ध्यान कर महादेव संग नाग देवता की पूजा कर सकते है।