डिजिटल टीम, पटना। राजद कार्यालय पटना के कर्पूरी सभागार में बिहार प्रदेश के राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मोहित कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसके उद्घाटनकर्ता राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश यादव एवं श्याम रजक रहे, वही प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू और चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मोहित यादव सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिया। जिसमे जिले के जाने माने दंत चिकित्सक डॉ ओ पी आनंद को चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत किया गया।
प्रदेश महासचिव बनने पर डॉ आनन्द ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मोहित यादव, एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार के प्रति आभार प्रकट किया। वही डॉ आनंद के मनोनयन पर डेहरी विधानसभा वासियो में खुशी की लहर है, प्रशांता व्यक्त करने वालो में पार्षद रवि शेखर, डॉ बीरेंद्र कुमार, गुड्डू चन्द्रवंशी, नंद यादव, अक्षय यादव, आकाश कुमार, छोटू यादव, रामनाथ सिंह, हरेराम सिंह, रौशन यादव, बबन सिंह, वृजकेतु यादव, डॉ सी के सिंह, सुधीर कुमार, सतीश कुमार इत्यादि रहे।