कोचस (रोहतास) कोचस बाजार के सरदार वल्लभभाई पटेल धर्मशाला में शिविर लगाकर 200 मरीजों की निशुल्क जांच उपचार के साथ दवाइयां उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी सुनील कुमार सिंह व चंदन सिंह के द्वारा किया गया।शिविर में वाराणसी के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर नंदजी सिंह और डॉक्टर गोपाल शरण सिंह के द्वारा न्यूरो एवं गैस्ट्रो की समस्या का इलाज किया गया। जिस शिविर में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से दो सौ से अधिक मरीजों की सफल इलाज कर निशुल्क दवा दिया गया। जिस मरीजों का जांच के लिए शुगर के मशीन, बीपी मशीन के सहयोग से जांच किया गया। न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर नंदजी सिंह ने बताया कि आज के जमाने में युवा पीढ़ी सर्वाधिक बाजार की वस्तु पिज़्ज़ा, बर्गर, समोसे के साथ-साथ मंचूरियन खाने से गैस की बीमारियों के चपेट में आकर परेशान है। शरीर में भोजन के रूप में गलत तेल का इस्तेमाल करने से कोलेस्ट्रॉल सहित बीपी व शुगर की बीमारियां तेजी से बढ़ती है। जिसकी वजह से इंसान अधिक मोटा होकर बीमार हो जाता है।