डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला प्रखंड अंतर्गत मुड़ियार पंचायत के नावाडीह फर्म हाउस से रविवार की दोपहर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह डेहरी विधानसभा के चर्चित युवा समाजसेवी राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह एवं पूर्व जिला परिषद नीतू सिंह के नेतृत्व में हजारों महिला एवं पुरुष कांवरियों के साथ निजी वाहन से निकलें कांवरियों का जत्था सीधा डेहरी सोनू सिंह के आवास पर पहुंचे जहां से पैदल झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा के मनमोहक प्रस्तुति के भक्ति गीत पर नाचते गाते हुए प्राचीनतम झारखंडी मंदिर पहुंच कर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक कर कुशल यात्रा के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा, जलाभिषेक करने के बाद हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए देर रात देवघर के लिए रवाना हो गए। जानकारी देते हुए राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार डेहरी विधानसभा सहित जिले के कांवरियों के साथ बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए निजी वाहन से नि:शुल्क देवघर ले जाने का कार्य किया जा रहा हैं श्रद्धालु भक्तों के साथ सुल्तान गंज से देवघर पैदल जाने में रास्ते में जो आनंद आता है वह काफी आनंदित करने वाला है जगह जगह पंडाल लगा कर एक साथ भोजन करने एवं मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द बहुत ही खास है। मौके पर राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह, नीतू सिंह, अमित पासवान, गोविंद कुमार गुप्ता, सुनील सिंह,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।