डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने आज सुबह समाहरणालय स्थित सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी की जांच की। जिसमें कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। विभिन्न विभागों के 31 कर्मचारियों अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने सभी शाखा के प्रभारी एवं कार्यालय के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कर्मचारियों का ससमय कार्यालय में आना सुनिश्चित करें और देर से आने वाले कर्मचारी का वेतन काटा जाए और उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालीय कार्यों में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी कार्यालयों के पदाधिकारी को उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बेहतर प्रचार-प्रसार और लाभुकों को ससमय लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला अभिलेखागार के काउंटर का निरीक्षण किया और वहां आए आगंतुको से पूछताछ कि कोई उनसे उनके काम के लिए पैसे तो नहीं मांगता है और अभिलेख सही समय पर प्राप्त होता है या नहीं। आगंतुकों ने बताया उन्हें कोई परेशानी नहीं है और उन्हें अभिलेख दो दिनो में प्राप्त हो जाती है।