डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी आन सोन स्टेशन पर डीडीयू रेल मंडल के सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनीष कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में यात्री बिना टिकट के सफर करते हुए पकड़े गए। रेलवे ने इस दौरान 33 हजार रुपए से भी ज्यादा जुर्माना के तौर पर वसूली किया। टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के हर प्लेटफार्म व दोनों फूट ओभर ब्रिज को कमर्शियल विभाग के अनेकों टीटीई और वाणिज्य निरीक्षक ने आरपीएफ बल की मौजूदगी में घेर रखा था। कहीं से किसी बेटिकट यात्री को स्टेशन से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। इस दौरान 120 लोगों को बिना टिकट के यात्रा करते पकड़ा गया । अभियान के दौरान सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनीष कुमार यात्रियों से बिना टिकट यात्रा नही करने की अपील करते नजर आए ।
इस सघन टिकट चेकिंग अभियान में वाणिज्य निरीक्षक निलेश कुमार, राहुल कुमार,सीआईटी कामेश्वर प्रसाद, सीनियर टीटीई दिनेश यादव,पराग पटेल, पंकज कुमार,आशीष इकबाल, संजीव पांडेय,धीरज कुमार, उपेन्द्र कुमार, रविन्द्र चौधरी, जीतेन्द्र कुमार, संजय कुमार, राजीव रंजन,सुमन कुमार राज सहित बड़ी संख्या रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल थे