डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के प्रख्यात डॉक्टर एस. बी प्रसाद को मात्र 2 मिनट 17 सेकंड में डॉक्टरों का ऑनलाइन परीक्षा को कंप्लीट कर एक विश्व रिकॉर्ड बनाएं। डॉक्टर एस. बी प्रसाद 30 मिनट के प्रश्न को मात्र 2 मिनट 17 सेकंड में कंप्लीट कर इन्होंने पूरे देश को चकित कर दियाृ। इसके बाद डॉक्टर प्रसाद को देश के कोने-कोने से बधाइयां मिल रही है। सोन कला केंद्र के सदस्यों ने इसपर बधाई दी है। कहा है कि डॉक्टर एस. बी प्रसाद न सिर्फ डेहरी बल्कि रोहतास बिहार समेत पूरे भारत देश का नाम गौरवान्वित करने का काम किए हैं। सम्मानित करने वालों में सोन कला केंद्र के संरक्षक राजीव रंजन सिन्हा सचिव सतेंद्र गुप्ता , संजय गुप्ता, जय प्रकाश मौर्य, पारस प्रसाद, राजीव सिंह,जगनारायण पांडेय, महेंद्र राम, मुन्ना रजक, मोहन यादव, प्रदीप कुमार शामिल थे।