डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। नौहट्टा प्रखंड कार्यालय में नए बीडीओ प्रियांशु कुमार बसु ने मंगलवार को योगदान किया। इसके बाद कर्मियों से मुलाकात की। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास सम्बंधित कार्यो की जानकारी ली। जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही प्रखंड के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ वो बैठक करेंगे। इस दौरान पंचायतों में लंबित विकास कार्यों की समीक्षा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिकास कार्यो में किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगा।मौके पर बीजेपी नेता और मुखिया अरूण कुमार चौबे, सतेंद्र दूबे, सनोज राय आदि मौजूद थे।