सासाराम (रोहतास) जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डाल्सा) के सचिव के पद पर सोमवार को एसीजेएम सुरभि श्रीवास्तव ने अपना पदभार ग्रहण किया। बताते चलें कि इसके पुर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्रा थे। जिनकी पदोन्नति मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी रोहतास के पद पर हो गई थी। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में नई सचिव का प्राधिकार कर्मियों द्वारा फूल माला एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं, जिला के मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी के पद पर सोमवार को सचिन कुमार मिश्रा ने अपना योगदान दिया। इससे पूर्व सचिन कुमार मिश्रा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के पद पर कार्यरत थे। बताते चलें कि इससे पूर्व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कुमार का अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदोन्नति हो जाने के कारण यह पद पिछले 6 माह से प्रभार में चल रहा था। सीजेएम के पद पर सचिन कुमार मिश्रा के पदभार ग्रहण करने से स्थानीय अधिवक्ताओं ने खुशी जताई है।
जबकि जिला व्यवहार न्यायालय स्थित सब जज छह सह एसीजेएम शक्तिधर भारती को सोमवार को विदाई दी गई। उच्च न्यायालय के आदेश पर शक्तिधर भारती को श्रमिक न्यायालय, डेहरी का पदभार दिया गया है। इस मौके रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, महासचिव चंद्रशेखर सिंह चंदन सहित कई अधिवक्ताओं, सब जज छह के कर्मचारी उमेश प्रसाद साहू, कामेश्वर श्रीवास्तव, वायु नंदन कुमार, इकरामुद्दीन अंसारी, उत्तम कुमार, धीरू कुमार सिंह, अक्षय श्रीवास्तव सहित सभी न्यायालय कर्मी मौजूद रहे।