डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। चल कांवरिया बाबा धाम कांवरिया संघ तारबंगला वार्ड नंबर 38-39 के शिव भक्तों ने 15 -20 वर्षों से सावन के महीने में हजारों की संख्या में एक परिधान में नाचते गाते बाबा की नगरी बैजनाथ धाम पहुंचते हैं। व्यवस्थापक ललन सिंह गदर, अजय पासवान, सुई बम, के नेतृत्व में बोल बम का नारा लगाते हुए कांवरियों का जत्था तार बंगला से निकलकर निरंजन बीघा झारखंडी मंदिर डेहरी हनुमान मंदिर के बाद स्टेशन की ओर प्रस्थान करते हैं। सुल्तानगंज रवाना होने से पूर्व कांवरियों के जत्थे ने अनुमंडल कोट हनुमान मंदिर,झारखंडी मंदिर, डेहरी बाजार हनुमान मंदिर, काली मां मंदिर, में माथा टेका बोल बम, बोल बम ,जय बाबा बैजनाथ, हर हर महादेव, बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है, जैसे जयकारा लगाते हुए प्रथान किए कांवरियो का जत्था को झारखंडी मंदिर पर पूर्व विधायक सत्यनारयण यादव अनुमंडल कोट पर उमा शंकर पांडेय डेहरी बाजार हनुमान मंदिर पर
गुड्डू चंद्रवंशी ने रवाना किया। इस मौके पर सोनू झुंनझुनवाला , शेट्टी यादव, लेखा पासवान, विट्टू शर्मा ,पूजा देवी, रीता देवी ,शीला देवी, रेणु देवी ,रीना देवी, बलजीत सिंह,राजा चौधरी, भगवान यादव, विकास यादव, कारा चंद्रवंशी, लक्ष्मण सिंह,राजू चौधरी, विक्की यादव, अजय सिंह लोकू गुप्ता राजा शर्मा बबन सिंह अनिल पाण्डेय सैकड़ो की संख्या मे शिव भक्त उपस्थित थे।
कांवरियो का जत्था डेहरी-ऑन-सोन से सुल्तानगंज हुआ रवाना, RJD नेता गुड्डू चंद्रवंशी ने दी बिदाई
Leave a comment