बिक्रमगंज। रोहतास जिला के 15 किसानों को बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में विश्वविद्यालय के फाउंडेशन दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय समारोह में दिनांक 4 से 5 अगस्त 2024 को विभिन्न कैटेगरी में सम्मानित किया गया। ये सभी किसानो को कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के दारा सबौर ले जाया गया। जिनमें से करमैनी के विजय कुमार सिंह को नवाचारी किसान के रूप में बीज उत्पादन और मत्स्य पालन के क्षेत्र में सम्मानित किया गया ।तरार के धनंजय कुमार को वर्मी कंपोस्ट उत्पादन के लिए सम्मान दिया गया। धनंजय कुमार कृषि विज्ञान केंद्र से वर्मी कंपोस्ट उत्पादन पर कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के बाद इस क्षेत्र में काफी अच्छा काम किए हैं। उसके बाद नोहटा के संतोष कुमार जिन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज से गार्डनर का कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करके फूलों का व्यवसाय सफलतापूर्वक कर रहे हैं और माली के रूप में अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। उनको भी सबौर में सम्मानित किया गया । नवाचारी किसान के रूप में दावत के मिर्जापुर ग्राम के सुनील कुमार को मछली पालन के क्षेत्र में सम्मान दिया गया। सबया राजपुर ग्राम के विजय बहादुर जी को नीलगाय कंट्रोल के लिए पैराशूट वायर से फेंसिंग के लिए नवाचारी किसान के रूप सम्मान मिला। सममानों की इसी लड़ी में मोहदीगंज के दिलीप कुमार को पी पी वी एफ आर ए के तहत सब्जियों के पुरानी प्रजातियों को संरक्षित करने के लिए पीवी एफ आर ए सम्मान से सम्मानित किया गया। मसौना ग्राम के अर्जुन सिंह को सब्जियों के सफल उत्पादन और विपणन के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। शुरूहुरिया ग्राम के भिखारी राय को पराली प्रबंधन के क्षेत्र में नवाचारी किसान के रूप में सम्मानित किया गया। नासरीगंज के दीनदयाल जी को पारिवारिक सब्जी उत्पादन के लिए सम्मान मिला। आदर्श कुमार को करेले का बीज संरक्षण एवं नकुल सिंह को हल्दी का बीज संरक्षण के लिए पी पीवी एफ आर ए अवार्ड के लिए सम्मान दिया गया। काराकट के गोराई ग्राम के अशोक कुमार को मशरूम उत्पादन एवं उससे होम्योपैथिक दवा का निर्माण के लिए नवाजा गया। दिनारा ग्राम के प्रेम कुमार पटेल को मशरूम उत्पादन एवं विपणन के क्षेत्र में नवाचारी किसान के रूप में सम्मानित किया गया । धनगाई के मंटू कुमार को छोटकी मसुर प्रभेद के संरक्षण के लिए पीपीवी फिरा ए का सम्मान दिया गया। इन सभी किसानों को बिहार कृषि विश्र्वविद्यालय सबौर में आयोजित दो दिवसीय ग्रासरूट नवाचारी सम्मेलन में माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं कुलपति डॉ डी आर सिंह एवं अन्य गणमान्य की उपस्थिति में प्रदान किया गया। साथ ही इनके द्वारा किए गए नवाचारों का संकलन एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित कर मान्य अतिथियों के द्वारा विमोचन किया गया ।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के वरीय वैज्ञानिक और प्रधान डॉक्टर शोभा रानी, उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर रतन कुमार और कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक इंजीनियर डेनियल प्रकाश कुशवाहा ने उक्त किसानों के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। सभी किसानों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सबौर में विभिन्न आधुनिकतम तकनीक एवं नवाचारों की एक प्रदर्शनी लगाई गई थी । रोहतास जिला से गए इन सभी किसानों ने विभिन्न जिलों से आए लगाए गए नवीनतम तकनीकों का अवलोकन किया। साथ ही साथ कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज द्वारा लगाए गए स्टाल में इन सभी किसानों ने अपने नवाचार को प्रदर्शित किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रांगण एवं सबौर के विभिन्न प्रक्षेत्रो में वैज्ञानिक विधि से लगाए गए विभिन्न कृषि तकनीको को घूम-घूम कर देखा।