डिजिटल टीम, नई दिल्ली। अमेरिका के मिनेसोटा के गर्वनर टिम वॉल्ज़ ने उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने के बाद अपने समर्थकों से बात की। उन्हें इस चुनाव में कमला हैरिस का सहयोगी चुना गया। वे डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने जाने के बाद बात कर रहे थे। डेमोक्रैटिक पार्टी की रैली में उन्होंने अपनी ग्रामीण पृष्टभूमि के बारे में बताया और डोनाल्ड ट्रंप को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ट्रंप अमेरिका को पीछे ले जाएंगे. इस बयान के बाद ट्रंप के चुनावी अभियान की टीम ने टिम वॉल्ज़ पर जुबानी हमला किया। कहा कि वे खतरनाक उदारवादी हैं. राजनीतिक विश्लेषक 60 साल टिम वॉल्ज़ को ऐसे नेता के तौर पर देख रहे हैं जिनके माध्यम से मध्य पश्चिमी राज्यों में ट्रंप से प्रभावित हुए ग्रामीण और श्रमिक वर्ग के मतदाता वापस आ सकते हैं. इस दौरान राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने सहयोगी टिम वॉल्ज़ को मध्यम वर्ग के मुद्दों पर लड़ने वाला और सच्चा देशभक्त बताया है.