डिजिटल टीम, नई दिल्ली। देश के विदेश मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि उनको बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के कार्यक्रम के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने राजधानी दिल्ली में एक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में विदेश मंत्री ने संसद में बताया है कि एक शॉर्ट नोटिस पर शेख़ हसीना को भारत आने की मंजूरी दी गई थी. यहां भी जो स्थितियां हैं वो अभी बदल रही हैं. उन्होंने कहा कि अभी स्थितियां बदल रही हैं. आज शाम को अंतरिम सरकार बांग्लादेश में शपथ लेगी. उन्होंने साफ किया कि भारत और यहां के लोगों के लिए बांग्लादेश के आम लोगों का हित सबसे ऊपर है. जायसवाल ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर साफ किया कि वे इसपर लगातार नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व्सवस्था सुनिश्चित करने के लिए अलग अलग समूहों और संगठनों ने बहुत सारी पहल की हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में हमारी चिंता बनी हुई है। जब तक पड़ौसी देश में कानून व्यवस्था साफ तौर पर बहाल नहीं हो जाता हर सरकार को यह निश्चित तौर पर सभी नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए।