सासाराम (रोहतास) गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के बिहार विधान परिषद सदस्य जीवन कुमार का आगमन सर्किट हाउस सासाराम में हुआ। जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया गया। एमएलसी के द्वारा शिक्षकों को आश्वासन दिया गया कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए मैं हर संभव प्रयास करता रहूंगा। अभी वर्तमान में विद्यालय में आंशिक छुट्टी में परिवर्तन भी हुआ है। उपस्थित शिक्षकों के द्वारा मांग किया गया कि वर्तमान समय- सारणी को परिवर्तन करके विद्यालय का अध्यापन कार्य का समय-सारणी सोमवार से शुक्रवार तक 10:00 बजे से 4:00 बजे तक किया जाए तथा शनिवार को अपराहन 1:00 तक अध्यापन कार्य किया जाए। एमएलसी महोदय के द्वारा बताया गया कि मैं शिक्षामंत्री एवं मुख्यमंत्री जी से बात करके बहुत ही जल्द उपरोक्त यह समय-सारणी लागू करवाने का प्रयास करूंगा। कुछ समस्याओं का निष्पादन तत्काल विधान पार्षद जी के द्वारा टेलीफोन के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी से वार्तालाप कर समस्या का समाधान किया गया। सक्षमता पास हुए शिक्षकों की काउंसलिंग में आ रही समस्याओं के बारे में भी चर्चा किया गया। इस अवसर पर संजय कुमार सिंह कुशवाहा, अमित राठौर, राजेंद्र गुप्ता, सुधीर कुमार सिंह, सुदर्शन सिंह, शिव परसन सिंह, विनोद कुमार उज्जैन, मनजीत मौर्या, नदंजी गुप्ता, आनंद तिवारी, अजय सिंह, अवनिश कुमार, अमित पटेल, लक्ष्मण गोंड, सचिन कुमार, विनोद पासवान, महेंद्र कुमार, सत्येंद्र प्रसाद साह, जय नाथ शर्मा, प्रभात कुमार, डॉ हरेंद्र सिंह, संध्या सिंह, उषा सिंह, रूबी कुमारी, पायल कुमारी, अंजू कुमारी, दया शंकर सिंह, जितेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह सहित कई अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे।