डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। शिवगंज स्थित उत्कृष्ट मध्य विद्यालय शिवगंज में बिहार पृथ्वी दिवस मनाया गया । छात्रों ने पृथ्वी को बचाने हेतु शपथ लिया ।पेंटिंग ,रंगोली व निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय की शिक्षिका मोनू गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुई ।वही पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता सुजाता प्रसाद तथा सतीश कुमार के देखरेख में कराई गई । प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने छात्रों को बताया कि पृथ्वी को बचाना हमारा कर्तव्य है । यह सभी जीवों के लिए जीवन दायिनी है ।पृथ्वी को हरा भरा रखने के लिए हमें पेड़ लगानी होगी ।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को 15 अगस्त के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिका चिंतामणि कुमारी ,विभा रानी उपस्थित थी।