डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोजगार और नौकरी दिलाने का झांसा देकर 12 लाख 20 हजार की ठगी साइबर ठगो ने कर ली।साइबर थाना शनिवार को दो प्राथमिकी दर्ज की गई है । पुलिस के अनुसार जिले के कारा काट थाना के सकला बाजार निवासी व औरंगाबाद जिले के दाउदनगर स्थित यूनियन बैंक में कार्यरत सहायक प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह को गत 26 जुलाई को उनके मोबाइल पर मैसेज मिला जिसमे लिखा था की आप जो ऑनलाइन ट्रेडिंग करते है उसमे उन्हे आईपीओ नव लाख कीमत का अलॉट किया गया है।उन्होंने अनिक्षा जताई।साइबर ठग ने उन्हें नव लाख रुपए लोन स्वीकृत करने की सूचना दी ।लोन निकलते समय उनके खाते को साइबर ठग ने फ्रिज कर लिया ।उनके खाते से नव लाख रुपए उड़ा ली।
दूसरी घटना रोहतास थाना के बसकटिया निवासी सौरभ तिवारी के साथ घटी।प्री पेड़ में अधिक कमाई का झांसा देकर तीन लाख 20 हजार की ठगी कर दी ।पहले उन्होंने एक हजार रुपए भेजा तो उसे 1450रुपए मिला ।लालच बढ़ी ।तीन लाख बीस हजार की साइबर ठगी कर ली । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।