डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को ज्ञापन सौंप कर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तीनो अंगीभूत महिला कॉलेज में विज्ञान और वाणिज्य के पढ़ाई की मांग की है । श्री सिंह ने सौंप गए ज्ञापन में कहा है की एनडीए की सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए उच्च शिक्षा में छात्राओं को फीस माफ कर दी है। जरूरत है आधारभूत संरचनाओं की बढ़ाने की । उन्होंने कहा है कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्थानीय महिला कॉलेज डालमियानगर ,रोहतास महिला कॉलेज सासाराम और एमएम महिला कॉलेज आरा में विज्ञान और वाणिज्य की पढ़ाई से छात्राएं वंचित है ।इन तीनों कॉलेजों में 2014 में सेल्फ फाइनेंस के तहत विज्ञान और वाणिज्य के पढ़ाई की अधिसूचना जारी की गई थी।जिसके तहत स्थानीय महिला कॉलेज डालमियानगर में आधारभूत संरचनाओं कमरे प्रयोगशाला निर्माण कर छात्राओं से एक सौ रुपए भी देकर पढ़ाई का प्रारंभ किया गया था। जिसे सरकार का आदेश नहीं प्राप्त होने के कारण 2019 में बंद कर दिया गया। उन्होंने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने और राज्य सरकार स्तर से पहल करने की अपील की है। शिक्षा मंत्री ने इस मामले में कारवाई का भरोसा दिया है ।