डेहरी ऑन सोन। हर घर तिरंगा एक अभियान है जो आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुरू किया गया था लोगों को अपने घरों में तिरंगा लाने और उसे पहनने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि भारत की स्वतंत्रता का उत्सव मनाया जा सके भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने डेहरी नगर एवं डेहरी ग्रामीण भाजपा की रविवार को बस्तीपुर स्थित एक होटल के सभागार एक दिवसीय कार्यसमिति की रविवार को आयोजित बैठक में कही ।
इस दौरान व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरी की भावना से देश की सबसे बड़ा दल भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच पहले देश औऱ समाज की रही है। इसी भावना के साथ आम लोगों के बीच जाने की जरूरत है। उन्होंने कहां की हर घर तिरंगा का उद्देश्य यह है कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा संबंध हमेशा औपचारिक और संस्थागत रहा है जबकि से व्यक्तिगत रूप से घर में लाना और फहराना देशवासियों के प्रति एक जुड़ाव और सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक बन जाता है लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को यह प्रेरित करता है उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को हर घर तिरंगा को ले जागरूक करने का आह्वान किया। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अशोक सोनी व मंच संचालन डेहरी मंडल भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय ने किया।
मुख्य अतिथि जिला भाजपा जिलाध्यक्ष व बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी ने कहा कि 15 अगस्त तक प्रत्येक घरों पर तिरंगा झंडा लगाना है इसमें युवा मोर्चा मोटरसाइकिल रैली निकालकर तिरंगा लहराते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगा । कहा कि सभी कार्यकर्ता 2025 के विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मत लाने के लिए अभी से ही तैयारी में लग जाए। मौके पर मौके पर बीजेपी नेता बबल कश्यप, प्रमोद कुशवाहा ,मंडल प्रभारी कन्हैया सिंह समेत भारी संख्या में भाजपा नेता मौजूद थे ।