मिट्टी के धरोहर – एक सांस्कृतिक आदान-प्रदान और संगीत का मंच
पटना: अपने देश, अपनी संस्कृति और अपनी मिट्टी से जोड़ने के लिए आवर मिट्टी फाउंडेशन देश के विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान करने के लिए “मिट्टी के धरोहर” संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन बिहार की राजधानी पटना के आर्केड बिजनेस स्कूल में किया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व आईपीएस अफसर आनंद मिश्रा, प्रसिद्ध शिक्षाविद गुरु रहमान सर, रूबन हॉस्पिटल पटना के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर सत्यजीत कुमार सिंह, प्रसिद्ध लोकगायिका नीतू कुमारी नूतन, दरोगा परीक्षा के प्रशिक्षण देने वाले धर्मेंद्र यादव ने अपने ओजपूर्ण विचारों से नौजवानों और कलाकारों को प्रेरित किया। पूर्व आईपीएस अफसर आंनद मिश्रा ने और मिट्टी फाउन्डेशन द्वारा इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए कहा वाकई में ऐसे कार्यक्रम से नई पीढ़ियों को उचित मंच तो मिलता ही है साथ ही आने वाले समय में यही बच्चे समाज के लिए प्रेरणा बनते है।
गुरु रहमान सर ने 15 नवनियुक्त दरोगा को सम्मनित करते हुए कहा की आप लोग ही समाज को उचित दिशा दे सकते हो क्योंकि यहीं एक शख्स है इंसान को 24 घंटे डिटेन कर सकता है। आप अपने पावर का उचित प्रयोग करके गरीबों को उचित न्याय दिलाने के वाहक बन सकते है। रूबन हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर सत्यजीत सिंह ने कहा जब आप पढ़ लिखकर समाज को देने लायक होते है तो दूसरे राज्यों और देश को योगदान देते है ये तो अच्छा है लेकिन जब अपनी मिट्टी के लिए जब कुछ करते हो उसका सुख और आत्मीय संतुष्टि की बात ही कुछ और होती है। इसलिए अपनी मिट्टी के कर्ज़ को हमेशा चुकाने का प्रयास किया जाना चाहिए।
आवर मिट्टी फाउन्डेशन के चेयरमैन प्रमोद कुमार सुमन ने कहा कि संगीत एक वैश्विक भाषा है जिसके माध्यम से हम अपने पुरखों की विरासत और सद्भाव का संजोने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए आवर मिट्टी फाउंडेशन मिट्टी के धरोहर सम्मान के तहत वैसी प्रतिभाओं को सम्मानित करता जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से अपने अपने क्षेत्र में एक पहचान कायम किया है। इसका उद्देश्य यही है ऐसे लोग अपनी मिट्टी , भाषा, धरोहर को न केवल महसूस कर संके बल्कि उसको पल्लवित कर सकें।
मिट्टी फाउंडेशन के नेशनल कॉर्डिनेटर इंद्रमोहन यादव ने कहा कि आज जो इस मंच पर नवोदित गायक है आएं हैं वो हमारे कल के सेलिब्रेटीज हैं। अपने अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि आज ओलंपिक में दो दो मेडल लाने वाली मनु भाकर को कुछ समय इसी तरह के मंच पर हमलोगो ने सम्मान दिया था आज आप उनकी उपलब्धि देखिए । आज चाहे नोवोदित कलाकार लूसी की बात की जाएं चाहे हनी प्रिया की ये सब आने वाले समय की हमारी धरोहर है। मिट्टी के धरोहर सम्मान से बिहार के विभिन्न जिलों से आए करीब 50 विशिष्ठ हस्तियों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख तौर पर गायकों में लोक गायिका हनी प्रिया, लूसी भारत, हिमांशु यादव,वसंत ठाकुर, जिद्दी बॉय चंदन कुशवाहा, श्वेता सिंह, सोनम यादव को सम्मान दिया गया। इन सभी कलाकारों ने अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाली गायकी से सबका मन मोह लिया।
इसके अलावा बिहार के दरोगा में चयनित 15 लोगों, चिकित्सा क्षेत्र में काम कर रहे 15 डॉक्टर, फुटबॉल भारतीय टीम के 6 खिलाड़ियों को मिट्टी के धरोहर सम्मान से नवाजा गया।
आवर मिट्टी फाउंडेशन के प्रेजिडेंट चंदन कुमार, महासचिव रवि वर्मा, नेशनल कॉर्डिनेटर इंद्रमोहन यादव, बिहार के कोऑर्डिनेट मनोज कुमार ने कार्यक्रम में सफलता के लिए महत्ती भूमिका निभाई।