छपरा। बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक दुकानदार से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बुधवार को बताया कि थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी स्व निजामुद्दीन मिया का पुत्र जहांगीर अंसारी मंगलवार की देर रात को मुबारकपुर बाजार स्थित दुकान बंद कर घर जा रहा था।इस दौरान 2 मोटरसाइकिल पर सवार 4 अपराधियों ने उसे कट्टा का भय दिखाकर 2 लाख रुपए नगद दुकान की चाभी और 01 मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले। जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा मढ़ौरा थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।