गया: गया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने अंतर जिला आपराधिक गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पुलिस ने नगदी सहित हथियार, जिंदा कारतूस, मोबाइल व मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि विगत कई दिनों से लूट की घटनाएं हो रही थी. इसे लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसके बाद लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया. इसी क्रम में गुप्त सूचना पर जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव में छापामारी की गई, जहां से बिट्टू कुमार एवं शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 30 हजार रुपये नगद, एक बाइक, 2 देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल बरामद किया गया. इन दोनो से पुलिस के द्वारा कड़ी पूछताछ की गई, जिसके बाद इन्होंने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उन्होंने बताया कि इन दोनों की निशानदेही पर इनके 2 और सदस्य सोनू कुमार एवं गौतम को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से भी मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि उक्त अपराधकर्मियों के द्वारा क्षेत्र में घूम-घूम कर यह पता लगाया जाता था कि माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी नगद लेकर कहां जा रहे हैं ? इसके बाद ये लोग लूटकांड को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया कि उक्त अपराधियों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. इनके द्वारा गया व जहानाबाद जिले में लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. जिसमें पुलिस को इनकी तलाश थी.