डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। नगर थाना के स्टेशन रोड स्थित पी एन बी के ए टी एम में कार्ड फसा तीस हजार की ठगी कर ली । पुलिस के अनुसार नबीनगर थाना के पिरौटा गांव निवासी अवधेश प्रसाद स्टेशन रोड स्थित पी एन बी ए टी एम से दस हजार रुपया निकालने को कार्ड डाला कार्ड फस गया ।थोड़ी देर में उनके खाते से तीस हजार गायब हो गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।