डेहरी आन सोन। रेल मंत्रालय ने पाली रेलवे पुल के निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपए स्वीकृत किया है । पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह के अनुसार इस आशय की सूचना बुधवार शाम पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने उन्हें फोन कर दिया है । उन्होंने बताया की डेढ़ वर्षों से क्षतिग्रस्त पाली पुल को पुनः मरम्मत और सुदृढ़ बनाने के लिए हाल ही वे रेल मंत्री व पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी बिनोद तावड़े से मिले थे। रेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा तेरह करोड़ कि राशि स्वीकृत किया है।अब जल्द ही इस पुल के जीर्णोधार का कार्य प्रारंभ होगा ।
डेहरी आन सोन स्टेशन के हावड़ा छोर की तरफ मई, 2023 से बंद आरओबी को पुनः चालू करने को ले इसके मरम्मत हेतु महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।ई सी आर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसारयह आरओबी डेहरी ऑन सोन स्टेशन के दोनों छोर की आबादी के एक ओर से दूसरे ओर आने-जाने हेतु एक महत्वपूर्ण पुल है। परंतु इस आरओबी के 24.4 मीटर स्पैन (सुपरस्ट्रक्चर) के डैमेज हो जाने के कारण पिछले वर्ष मई माह से इस पुल को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था । इस पुल के बंद हो जाने से शहर के दोनों तरफ के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था ।
विदित हो कि इस आरओबी का आधार एवं स्ट्रक्चर (पिलर) सही है जबकि केवल 24.4 मीटर स्पैन/सुपरस्ट्रक्चर डैमेज हुआ था । इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधा हेतु इस पुल को जल्द से जल्द चालू करने के उद्देश्य से पुराने को तोड़कर नया सुपरस्ट्रक्चर के निर्माण हेतु रुपये 13.08 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है ।