छपरा । बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में तैर कर नदी पार करने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि थाना क्षेत्र के कोढ़ामल गांव निवासी मोमबत्ती राम का पुत्र मुकेश राम (42)अपने गांव के समीप बह रही गंडकी नदी को तैर कर पार करने के दौरान नदी के अंदर गढ्ढे में डूब गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।