नौहट्टा। नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के तिलोखर पीपल चौक के पास सरकारी जमीन के जमाबंदी निरस्त करने के लिए तिलोखर गांव के सैकडों लोगो ने अचानक दो बजे दिन मे नौहट्टा यदुनाथपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सूचना पर सीओ हिंदुजा भारती चुटिया थानाध्यक्ष बिट्टु लाल रंजन जनप्रतिनिधि आदि पहुंच गये। समझा बुझाकर दो घंटे बाद जाम हटाकर आवागमन प्रारंभ कराया ।ग्रामीणों के अनुसार तिलोखर मे छः एकड़ एकहतर डिसमिल सरकारी जमीन है जिसके कुछ भाग पर स्कूल है तथा कुछ जमीन को कुछ लोगो ने फर्जी बंदोबस्त कराकर जमाबंदी करवा लिया। मामला लोक शिकायत मे भी चला। उक्त जमीन पर हाईस्कूल व प्लस टू बनाने का प्रस्ताव पारित है। चार दिन पहले उक्त जमीन की मापी भी हुई थी। बुधवार को एक व्यक्ति जमीन पर धान रोपनी कर रहा था। इसी बीच ग्रामीणो ने बैठक कर दो बजे दिन मे जमाबंदी निरस्त करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। सीओ हिंदुजा भारती ने बताया कि सरकारी जमीन के जमाबंदी निरस्त करने के लिए प्रस्ताव भेजने के अश्वासन पर जाम हटा। निरस्तीकरण का प्रस्ताव भेजा जाएगा।