डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। कोलकाता मे महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार एवं निर्मम हत्या की घटना के बाद शनिवार को डेहरी आईएमए अध्यक्ष डॉ उदय कुमार सिन्हा के नेतृत्व मे आईएमए भवन पाली रोड से चिकित्सको ने घटना के विरोध में थाना चौक तक शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया! अध्यक्ष डॉ उदय कुमार सिन्हा ने बताया कि आर जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में आईएमए के सदस्यों ने एकदिवसीय सांकेतिक बुक हड़ताल एवं स्वास्थ्य कर्मियों से जुड़े सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा किया !चिकित्सको ने हाथ में बैनर और तख्ती लेकर महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने और स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे थे! महासचिव डॉ अमिताभ सिंह ने कहा कि आए दिन अस्पतालो में असामाजिक तत्वों द्वारा हल्ला-हंगामा तोड़फोड़ के साथ-साथ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट एवं हत्या पर सरकार को सख्त कानून बनाने की जरूरत है! सचिव डॉ मनोज अग्रवाल ने कहा कि हर हाल में दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए!प्रदर्शन मे चिकित्सकों ने हाथ में तख्ती ले महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने के लिए महिला चिकित्सक को न्याय दो न्याय दो के नारे लगाए!
कार्यक्रम में डॉ आर डी सिंह,डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ बीपी सहानी, डॉ उमेश कुमार सिंह,डॉ रामजी गुप्ता, डॉ जयप्रकाश सिंह डॉ बीरेंद्र कुमार, डॉ कुणाल किशोर, डॉ एके विमल, डॉ राकेश कुमार, डॉ सत्येंद्र,डॉ जे एस कश्यप,डॉ नवीन नटराज,डॉ आसिफ फिरोज, डॉ अमरेश कुमार, डॉ श्वेत निशा,डॉ सी के आनंद, डॉ नूतन राज, डॉ रितेश गुप्ता आदि मौजूद थे!