डिजिटल टीम, वाराणसी। बाबतपुर रोड स्थित डीपीएस काशी के विशाल प्रांगण में पवित्र पावन तिथि स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मृणाल चौधरी द्वारा झंडातोरण के साथ हुआ। राष्ट्रगान के उद्घोष से संपूर्ण विद्यालय परिसर राष्ट्रमय हो उठा। ड्रम की ताल पर पंक्तिबद्ध हो प्रत्येक हाउस कैप्टन के नेतृत्व में छात्रों ने उत्कृष्ट परेड प्रस्तुत किया और तिरंगे को सलामी दी।छात्र पुंडरीक मिश्रा और छात्रा इत्या ने संस्कृत और अनन्या ने अंग्रेजी में भाषण देकर जमकर तालियां बटोरी। छोटे बच्चों ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी। देश भक्ति की धून पर आकर्षक वाद्यवृंद प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा लघु नाटिका सपनों का भारत, शास्त्रीय नृत्य वंदे मातरम की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान संबोधन प्राचार्य ने कहा कि हमे शहीदों के बलिदान को याद रखना चाहिए। देश की उन्नति और विकास के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद करने में अपना लहू दिया है। उन महापुरुषों को याद करने का वक्त है। उन्होंने कहा कि उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र प्रेम और सरोकार की भावना से आगे बढ़ने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन साक्षी पांडे और रीति सिंह ने किया। समापन हेड गर्ल नंदिता मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।