
डिजिटल टीम, औरंगाबाद। एनटीपीसी नबीनगर में उत्साह के साथ देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। समारोह की शुरुआत एनटीपीसी नबीनगर के परियोजना प्रमुख श्री चंदन कुमार समांता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद केंद्र औद्योगिक सुरक्षा बल, डीजीआर सुरक्षा गार्ड एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल और केंद्र विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया। अपने संबोधन में श्री चंदन कुमार समांता ने एनटीपीसी नबीनगर की उपलब्धियों और नवीन पहलों की सराहना की। । कार्यक्रम में बाल भारती पब्लिक स्कूल, केंद्र विद्यालय के छात्रों एवं स्वरा महिला संघ द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके अनुकरणीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित विशिष्ठ योग्यता पुरस्कार दिया गया ।
कार्यक्रम के अंत में CISF के जवानों ने अपने क्षमता और दक्षता की झलक देने वाले अनेकों ड्रिल्स लोगो के सामने प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में चंदन कुमार समांता के एलवा श्री राघवेन्द्र सिंह (दडप्टी कमांडेंट, CISF) सहित राखी समांता, अध्यक्षा, स्वरा महिला संघ, महाप्रबंधक(O&M),श्री के.डी.यादव,महाप्रबंधक ((ऑपरे शन) श्री ऐ के त्रिपाठी भी मौजूद रहे ।